अखिलेश यादव ने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ जिले के सेहदा में लैपटाप वितरण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का डिवाइडर 12 मीटर का होता लेकिन इसके बजट को कम करके इसे खराब कर दिया गया। सड़क पर चलो तो पेट व कमर में दर्द होता है। सपा सरकार बनते ही इसे फिर से बनाया जाएगा और आगरा एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर इसका उद्घाटन हवाई जहाज उतार कर किया जाएगा। पहले हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा का ख्वाब दिखाया गया लेकिन हवाई अड्डों को ही बेंच दिया गया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए हमने जो बजट निर्धारित किया था, उसमें कटौती कर दी गई। जिसका परिणाम है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का डिवाइडर 12 मीटर से कम हो गया। इस सड़क पर चलने से पेट और कमर में दर्द होता है ।उन्होंने महंगाई पर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए वहां मौजूद लोगों से पेट्रोल, डीजल और सिलिंडर के दाम पूछे और कहा कि मुफ्त में सिलिंडर तो दे दिया अब गरीब लोग 1000 रुपये में सिलिंडर को कैसे भराएं। जिसका परिणाम है कि बहुत से लोगों ने सिलिंडर को रख दिया और पहले की तरह चूल्हे पर खाना बना रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने