सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर   
जमीन वरासत करने के मामले में तत्कालीन हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व प्रधान पति के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत 
थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम पंचायत नेवादा निवासी जलील अहमद पुत्र मुहम्मद हसन न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर को दीए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि कि प्रार्थी रोजी रोटी के लिए कानपुर में रहकर नौकरी करता है
ग्राम पंचायत नेवादा में स्थित प्रार्थी की जमीन को कूटरचना कर तत्कालीन प्रधान पति तौकीर अहमद, हल्का लेखपाल बाँकेलाल वर्तमान तैनाती तहसील तुलसीपुर व राजस्व निरीक्षक (सेवानिवृत्त) भूप विक्रम सिंह निवासी ग्राम पुरैना, विशेश्वर गंज बहराईच ने  शौकत अली, अहमद अली, मोहम्मद अली, अब्दुर्रहमान, 
फुजैल, सलमान, शोएब 
 आदि के नाम वरासत कर दिया 
प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर राजकुमार सरोज ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 
11 लोगों के विरूद्ध जालसाज़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना की जा रही है
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने