मंगलवार को मलदहिया स्थित एक जाने माने रेडिमेड कपड़े के शोरूम में छापा मारा। शोरूम से जुड़े कुल सात ठिकानों पर एक साथ हुई। इस दौरान टीम ने करीब सवा दो करोड़ रुपये की लागत के बिना कागजात के रखे सामानों को जब्त कर लिया। इस दौरान खरीद-बिक्री के कुछ कागजातों को भी टीम के अधिकारी अपने साथ ले गए हैं, जिसकी जांच के बाद वास्तविक कर चोरी का पता लग पाएगाशोरूम मालिक की ओर से जुर्माने के रूप में 51.80 लाख रुपये भी भरा गया। सीजीएसटी कमिश्नर लल्लन कुमार के निर्देश पर जैसे ही टीम शोरूम पर पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। एक संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी टीम की अगुवाई कर रहे थे। कमिश्नर लल्लन कुमार ने बताया कि जांच में पांच पंजीकृत फर्म, दो बिना पंजीकृत फर्में मिलीं।कंप्यूटर में दर्ज रिकार्डों के साथ ही बैंक संबंधी कागजातों, खरीद बिक्री के कागजातों की बारीकियों से जांच की। आरोप है कि संबंधित शोरूम की ओर से कर चोरी की जा रही थी। इस दौरान सवा दो करोड़ के सामानों का कोई रिकार्ड न मिलने पर उसे सीज कर दिया गया है।  कमिश्नर ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिले कागजातों की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कितना कर भुगतान करना है, सहीं जानकारी मिल सकेगी। बताया कि कर चोरी करने वालों के खिलाफ इस तरह का अभियान चलता रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने