*राष्ट्रीय घुड़दौड़  प्रतियोगिता का चैंपियन बना समस्तीपुर बिहार* 

 *सोहावल/अयोध्या*

 जिले की रौनाही गांव में एक सप्ताह से चल रही राष्ट्रीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता का हुआ समापन। दूर प्रदेशों से आये लगभग  एक हजार घुड़सवारों ने आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।आज हुए फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर बिहार के कुणाल के घोड़े ने बाजी मारी और पहला इनाम लेकर बिहार का नाम रोशन किया।
बताते चलें कि सोहावल क्षेत्र के रौनाही गांव में राष्ट्रीय सुल्तान खान मेमोरियल घुड़ दौड़ प्रतियोगिता  का आयोजन हाजी फिरोज खान गब्बर द्वारा किया गया जो लगभग 1हप्ते तक चला। आज समापन के दिन घुड़ सवारी प्रतियोगिता का सुभारम्भ कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र ब्लाक प्रमुख प्रतीक भूषण ने किया। प्रतियोगिता में अनेक प्रान्तों से आये घोड़सवारों ने भाग लिया। आज हुआ फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। जिसमे समस्तीपुर बिहार के कुणाल के घोड़े ने बाजी मारी और शील्ड के साथ 51 हजार का पहला इनाम जीता।दूसरे नम्बर पर प्रयागराज के असलूफ अहमद के घोड़े ने बाजी मारी और 21 हजार की नकद पुरष्कार सहित शील्ड पर कब्जा जमाया।  तीसरे नंबर पर अनवर सभासद लखनऊ का घोड़ा रहा जिसने शील्ड सहित 11हजार का पुरष्कार जीता। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतीक भूषण ने जीते घुड़सवारो को शील्ड के साथ नगद इनाम देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बोलते हुए आयोजक सरफराज खान  ने कहा कि बिलुप्त हो रही घुड़सवारी प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिता हर वर्ष होती रही है।अगले वर्ष इस प्रतियोगिता को और बृहद स्तर पर कराया जाएगा तथा इनाम की राशि को बढ़ाकर पहला इनाम 1 लाख का होगा। इस अवसर पर हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह जालौन, शोएब खान  फिरदौश खान, मद्दन खान, खुर्शीद खान, मेराज खान, तथा प्रतियोगिता में भागी दरी निभाने वाले अन्य लोगो मे सिराज सूरत, इकबाल गुजरात, रमन बिहार ,लख्खा हरियाणा ,रस्सी पंजाब, खुर्शीद अलवर ,अजय बक्सर, प्रबीन सिंह सीवान, व भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने