जैन समाज देवेंद्रनगर द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह

ब्राम्हणों के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहूँगा-अवधेश उरमलिया





देवेंद्रनगर-24 अक्टूबर को जैन समाज देवेंद्रनगर द्वारा अखिल ब्राम्हण एकता परिषद के राष्ट्रीय सचिव अवधेश उरमलिया का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों का जैन समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह के दौरान आयोजित सभा का संबोधित करते हुए अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के राष्ट्रीय सचिव अवधेश उरमलिया ने कहा कि जैन समाज अहिंसा की पुजारी है,जैन मुनियो का त्याग सर्वथा वंदनीय है।अवधेश उरमलिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राम्हण समाज के कल्याण के साथ सर्व वर्ग के कल्याण के लिए संघर्ष करता रहूंगा और अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाकर सबको न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्पित हूँ,सभी लोग सकारात्मक ऊर्जा के साथ अच्छे कार्य करते रहे और गलत का विरोध करे यह हम सबका नैतिक दायित्व है ,जहां मेरी जरूरत पड़े मुझे याद करिये मैं आप सबके साथ सदैव खड़ा रहूँगा।संविदा कर्मचारी कंगठन के पदाधिकारी इंजीनियर अजय तिवारी ने सभी कर्मचारियों का आवाहन करते हुए कहा कि सभी लोग ईमानदारी से अपने कर्तब्यों का निर्वहन करे और इसके बावजूद भी यदि कोई प्रताड़ित करता है तो मुझे सूचित करें हम सबको अधिकार और न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा।

सम्मान समारोह के कार्यक्रम में डॉ अभिषेख जैन बी एम ओ देवेंद्रनगर, कृष्णा मिश्रा जिलाध्यक्ष,राजीव तिवारी ए बी बी पी,डॉ संतोष जैन,डॉ पुष्पेंद्र सिंह,मनोज रिछारिया उपयंत्री लोक निर्माण विभाग,उप यंत्री सूरज तिवारी,उपयंत्री राजनारायण मिश्रा,अवधेश द्विवेदी सचिव,प्रेमचंद्र जैन अध्यक्ष जैन समाज,गुलाब चन्द्र जैन,श्रीमती हीरा बाई जिलाध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ,श्रीमती स्वाति तिवारी सी एच ओ,कौशल प्रसाद बागरी सी सी एच, राजेन्द्र जैन सेक्टर सुपरवाइजर,अबधेश द्विवेदी सुपरवाइजर,राजेन्द्र सिंह सुपरवाइजर,नरेंद्र सिंह सुपरवाइजर,सुदर्शन कोरी सुपरवाइजर सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रही

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने