मुजेहना गोंडा। भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजियन हेतु  eshram.gov.in पोर्टल बनाया है जिसमें पंजियन करने पर श्रमिक को आधार कार्ड जैसा  ई-श्रम कार्ड प्राप्त होता है जो पूरे भारत में मान्य है ।
श्रमिक स्वयं www.eshram.gov.in पर या csc के माध्यम से पंजियन करा सकता है।
श्रमिक esic या epfo  (कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा ) या ( कर्मचारी प्रोविडेंट फंड) से आच्छादित नही होना चाहिये 
पंजियन पूर्णतः निशुल्क है प्रत्येक पंजियन पर csc को सरकार की तरफ से 20रू प्राप्त हो रहा है
खेतिहर मजदूर,धोबी ,दर्जी  जैसे 156 प्रकार के कार्य करने वाले सभी कामगार इस कार्ड को बनवा सकते हैं
लाभ---कार्डधारक को 2 लाख का दुर्घटना बीमा प्राप्त होता है साथ ही आगामी समय में उनका आरोग्य गोल्डेन कार्ड भी बनेगा|
सरकार आपदा की स्थिति में किसी भी प्रकार की सहायता अब इसी ईश्रम कार्ड में दिये गये एकाउंट नं में दे सकेगी  आप ईश्रम कार्ड के बारे में अपने गांव में सबको बतायें और गांव के असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को ईश्रम कार्ड बनाने हेतु प्रेरित करें
गांव में या गांव के पास स्थित csc संचालक को बुला कर गांव में कैंप का आयोजन करें 
सरकार ने प्रत्येक जिले को  31/12/2021 तक 8लाख 89 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जो  स्वयं सहायता समूह के माध्यम से के बिना प्राप्त करना संभव नही है। 
इस संबंध में किसी भी जानकारी/सहायता  के लिये श्रम विभाग गोंडा संपर्क कर सकते है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने