चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज पर अज्ञात कारणों से हुई बाघ की मौत
कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज पर स्थित घाघरा नदी के कछार में मिला बाघ का शव  वन विभाग और डब्लू डब्लू एफ की टीम मौके पर पहुंची, वन विभाग में मचा हड़कंप

 कतरनिया घाट वन्यजीव प्रभाग के कतरनिया घाट रेंज अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट नंबर 35 के सामने मिला बाघ का शव, ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे डब्लू डब्लू एफ और वन विभाग की टीम , मृत अवस्था मे टाइगर को देखने के लिए  काफी भीड़ जमा हुई मौके पर  शाम 6,30 पर फील्ड डारेक्टर संजय पाठक  पहुचे संजय पाठक का कहना है कि मृत टाइगर नर है और पोस्टमार्टम के बाद ही बाघ के  मरने की वजह पता चलेगी,  शाम करीब 3:30 बजे के आसपास चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के नदी में देखा गया था
डब्लू डब्लू एफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन का कहना है कि ये बाघो का इलाका है और दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन से लगा हुआ है उत्तर क्षेत्र में नेपाल राष्ट्र है उसके बाद गेरुआ और कौडियाला नदी के बीच बाघो की अच्छी संख्या है हो सकता है ये बाघ वहीं से आया होगा। पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।।




हिंदी संवाद news bahraich

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने