प्रख्यात गायक शहनाज अख्तर ने  दी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति

गंधवानी। भगवा रंग.....शंकर जोरारे महामाई कर रही सौला सिंगार... तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में उज्जैन में हर रंग के दिवाने मिलेगे भोले की मस्ती में...जैसे भजन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए जबलपुर की शहनाज अख्तर ने गंधवानी के की धर्मप्रेमी जनता का दिल जीत लिया। शुरुआत में महाराणाप्रताप युवा संगठन व हिन्दू समरसता संगठन द्वारा भारत माता का पूजन अर्चन भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन मुलेवा,मयंक खंडेलवाल, राकेश मोटसरा,ऋषभ पाटनी, उप सरपंच नीलश राठौड़,अनिता मोटसरा, रेखा मितल से करवाकर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया।
अतिथियों का स्वागत विश्वास चौहान, लोकेश काग व महाराण प्रताप युवा संगठन के विभिन्न कार्यकर्ताओ ने किया। इसके बाद शहनाज अख्तर ने प्रथम पूज्य गणेश वंदना से भजन संध्या का प्रारम्भ किया।भजन सुशांत तिवारी कुंदनपुर ने मेलोडी के रूप में जिस भजन में राम का नाम न हो उस भजन को गाना नहीं चाहिए...हिन्दू मेरी शान सुनले बेटा पाकिस्तान..... जैसी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को महाराणा प्रताप युवा संगठन के विश्वास चौहान, लोकेश काग, हितेश शेल्के, मनोज वानखेड़े,रवि वर्मा,पप्पू प्रजापत,हरीश वर्मा,गोलू पंवार, बंटी, संजय, अनिल, महेंद्र,किशन, मनोज, राहुल, ललित, आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने