*जिला कारागार में आयोजित हुआ मेगा चिकित्सा शिविर*
 
*डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने किया हेल्थ कैम्प का शुभारम्भ* 

*900 बन्दियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*

बहराइच। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला कारागार बहराइच में वृहद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला कारागार में ऐसे कार्यक्रमों की निरन्तरता पर बल देते हुए आई.एम.ए. के प्रयासों की सराहना की। डॉ. चन्द्र ने समस्त कारागार स्टाफ व चिकित्सकों सहित कारागार में निरूद्ध बंदियों को भारतीय संविधान के आदर्शों, देश की आजादी में प्राणों की आहुति दे चुके शहीदों का सम्मान तथा मानवता व मानवीय मूल्यों को आत्मार्पित करने की शपथ दिलायी। डीएम डॉ. चन्द्र ने महाकवि जयशंकर प्रसाद की कालजयी रचना कामायनी की पंक्तियों को उद्धृत करते हुये ‘‘ज्ञान दूर कुछ क्रिया भिन्न है, इच्छा पूरी क्यों हो मन की, एक दूसरे से न मिल सके, यह विडम्बना है जीवन की’’ के माध्यम से बंदियों के बुद्धि, कर्म और मन से संयत आचरण करने की बात कही। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुॅचने पर इण्डियन मेडिकल एशोसिएन की अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह तथा जिला कारागार प्रभारी अधीक्षक आनन्द शुक्ल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर जिलाधिकारी का स्वागत किया।

स्वास्थ्य शिविर में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण हेतु डॉ. अनिल केड़िया, डॉ. रीना केडया, डॉ. एस.के. वर्मा, डॉ. ए.के. मिश्रा, डॉ. वीना टण्डन, डॉ. छाया श्रीवास्तव, डॉ. संगीता मेहता, डॉ. सारिका साहू, डॉ. अम्बुज पाण्डेय, डॉ. अरविन्द शुक्ला, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. शिवांजति, डॉ. वी.पी. सिंह, डॉ. रवि नंदन त्रिपाठी, डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. शहनवाज खान आदि चिकित्सकों तथा उनकी पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। 
स्वास्थ्य शिविर के दौरान लगभग 900 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही कारागार मंे निरूद्ध महिला बंदियों व उनके साथ रह रहे बच्चों तथा 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के किशोर बंदियों को डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व उनकी टीम की तरफ से हेल्थ किट (साड़ी, साबुन, चप्पल, तेल, ब्रश, टूथपेस्ट आदि) भी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी जेलर शरेन्दु कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कारागार के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कारागार चिकित्साधिकारी डॉ. आभाश अंकुर श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा, फार्मासिस्ट पुष्पेन्द्र शुक्ल तथा गुरूशरण सिंह सहित समस्त कारागार स्टाफ उपस्थित रहा।



हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने