*पूरे जनपद में लगभग 1500 स्थानों पर स्थापित की जा चुकी है, मां दुर्गा की प्रतिमाएं*

*अयोध्या*-केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कहा कि पूरे जनपद में लगभग 1500 स्थानों पर मां की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं, वही लगभग 100 स्थानों पर रामलीलाओं का भी मंचन कार्य का शुभारंभ हो चुका है।
    नगर में भी छः स्थानों पर रामलीलाएं प्रारंभ हो गई हैं तथा मां दुर्गा की प्रतिमाएं प्रमुख स्थानों जैसे रामनगर , श्री राम जानकी मंदिर फतेहगंज,बल्लाहाता ,अमानीगंज गुरुद्वारा, आई टी आई बेनीगंज,जनौरा, मोदहा,सहादतगंज, नयापुरवा, रेतिया आदि स्थानों पर मां दुर्गा के मनमोहक पंडाल पूरे साज-सज्जा के साथ भक्त गणों के लिए दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं ।
    ग्रामीण क्षेत्र में उत्सव के प्रारंभ होने पर केंद्रीय समिति के जिला अध्यक्ष द्वारा रुदौली क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल मिश्र मया क्षेत्र के अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता गोसाईगंज क्षेत्र के हेमंत गुप्ता बीकापुर क्षेत्र के अशोक कुमार गुप्ता भदरसा के भगवती प्रसाद दयालु अयोध्या के महंत धनुषधारी शुक्ल सोहावल के अनिल गुप्ता आदि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुखों से वार्ता करते हुए उत्सव के प्रगति तथा कोविड-19 से सतर्कता के साथ ही साथ बचाव कार्य के उपाय बताने का भी कार्य किया जा रहा है। उक्त अवसर पर केंद्रीय समिति के सह संयोजक गगन जायसवाल ने कहा कि सारी व्यवस्थाएं उत्सव के संबंध में केंद्रीय समिति ने अपने स्तर से पूर्ण कर ली है , वहीं केंद्रीय समिति के पुलिस विभाग समन्वयक जे.एन. चतुर्वेदी समितियों से अनुशासन पूर्ण ढंग से उत्सव को मनाने की अपील समितियों व कार्यकर्ताओं से कर रहे हैं । विद्युत विभाग के प्रमुख सुप्रीत कपूर लगातार विद्युत विभाग से समन्वय बनाकर पूजा संबंधित कार्यो को तीव्र गति से संपन करवा रहे है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने