*ग्रामीणों ने नदी में डूबे हुए दो बच्चो के शवों को किया बरामद*
बहराइच।।तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली के ग्रामसभा बरखड़िया नई बस्ती में आई बाढ़ के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन करते समय दो बच्चे नाव पलटने से बाढ़ के पानी में बह गए थे।
आज कई 2 दिन की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दिनों बच्चो की शव को बरामद किया है, प्रशासन की तरफ से दोनो बच्चो की पोस्टमार्टम के लिया कहा गया परंतु ग्रामीण इस बात के लिए राजी नहीं थे इस दौरान क्षेत्रीय प्रधान जयप्रकाश ,पूर्व प्रधान कैलाश , भाजपा नेता घूरे प्रसाद मौर्या,प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद व प्रमोद आर्य के कहने पर बच्चों के घर वाले पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए वही राजस्व विभाग के लेखपाल व सुजौली थाना उपनिरीक्षक पंकज यादव ,कांस्टेबल विनोद यादव,सुभाष यादव,हरिशंकर पांडेय,व मृदुल पाठक,राजेश कुमार के साथ पुलिस टीम मौजूद रही।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know