*जिलाधिकारी बहराइच ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा।*
मोतीपुर बहराइच।। प्रा.वि. भैसाही पहुंच बाढ़ पीड़ितो से की मुलाकात। दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन।
तहसील मिहींपुरवा के भैसाही सुजौली नौकापुरवा चहलवा आदि गांवो में पहुंच देखी बाढ़ की स्थिति।
सुजौली/बहराइच - पिछले दिनो हुई भारी बारिश व नेपाल के पहाड़ी इलाको से आ रहे पानी के चलते इन दिनो तराई क्षेत्र की नदियां उफान पर है जिससे तहसील मोतीपुर के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
मिहींपुरवा के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी बह रहा है प्रशासन को हाई अलर्ट किया जा चुका है। गुरुवार को जिलाधिकारी बहराइच दिनेश चंद्रा ने बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर जमीनी स्थिति परखी।
घरों एवं गांवों में पानी भर जाने के कारण काफी संख्या में बाढ़ पीडि़त सुजौली के प्राथमिक विद्यालय भैसाही में डेरा जमाए हुए हैं। सुबह करीब 11 बजे जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भैंसाही पहुंच बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की तथा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने सुजौली गांव पहुंच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी बहराइच में थाना सुजौली परिसर का भी दौरा किया ,जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जंगबहादुर यादव ,लेखपाल अरुण कुमार,प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता भी मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know