*स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम*



स्वच्छ भारत (क्लीन इंडिया)कार्यक्रम के तहत चिन्हित स्थल पर नेहरू युवा केन्द्र  द्वारा स्वच्छता श्रमदान आयोजित
 
मोतीपुर/बहराइच।।आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र बहराइच व जिला युवा अधिकारी बहराइच के नेतृत्व में स्वच्छ भारत कार्यक्रम अन्तर्गत विकासखंड कारिकोट में ग्राम चफरिया चौराहा पर स्वच्छ भारत का कार्यक्रम किया गया जिसमें गोपिया के युवा मंडल के सदस्यों के साथ व अन्य ब्लाक के राष्ट्रीय स्वयं सेविका व राष्ट्रीय स्वयं सेवक के योगदान से स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी सदस्यो ने *जूट के थैलों में* प्लास्टिक का संग्रहण किया गया इसी क्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुज कुमार वर्मा व   जिला युवा अधिकारी संदेश   के द्वारा प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी तथा सभी से *जूट,कपड़ा व कागज* के थैलों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की! सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि  स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी को भागना है संदेश के साथ वे गांव के लोगों के बीच जाकर साफ-सफाई को लेकर जागरूक करें। इस दौरान सचिन तिवारी, तरुण तिवारी,बंटी चौहान, कृष्णा शर्मा, विशन तिवारी, प्रदीप माली,अमरदीप,आदि ब्लॉक कारीकोट राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  हरिओम तिवारी व राष्ट्रीय युवा  स्वयंसेविका प्रियंका कुमारी, व  काफी  संख्या  लोग उपस्थित रहे।


हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने