सेंट्रल बैंक में कार्यरत महिला बैंक कर्मचारी कर रही ग्राहकों से अभद्रता

         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
 अंबेडकरनगर । कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शहज़ादपुर के महिला कर्मचारी की मनमानी से उपभोक्ता सहित शाखा प्रबंधक परेशान हैं। आए दिन महिला बैंक कर्मचारी आशा द्वारा ग्राहकों के साथ उलझते देखे जा सकते हैं । जनहित के लिए बनाई गई संस्थाएं जनता को शोषित, परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं । आए दिन बैंकों में उपभोक्ता और बैंककर्मियों के बीच तनाव का माहौल बना रहता है । महिला बैंक कर्मचारी ग्राहकों से झल्लाकर बात करती हैं । मंगलवार को बैंक खुलने के बाद ग्राहक पहुंचे तो बैंक महिलाकर्मचारी ने घंटों लाइन लगवाए रखी पर कोई कार्य नही किए । जिससे ग्राहकों ने बैंक मैनेजर से शिकायत की। 
  मिली जानकारी के अनुसार महिला बैंक कर्मचारी इस काउंटर से उस काउंटर भेज देती हैं । कोई सही जवाब नहीं देती ऊपर से उपभोक्ता से लड़ने को तैयार भी हो जाती हैं । कहते हैं मैं एस सी हूं सोच समझ कर मुझसे बात करो नहीं तो .? मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उपाध्याय ट्रेडर्स से महिला कर्मचारी का विवाद हुआ जिसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने