*रास्तेपर मिट्टी पाटकर रास्ते को किया अवरुद्ध, गांव के पानी का निकास हुआ बंद*



बहराइच। विकासखंड पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला तरहर गांव के पानी निकास की व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर की मांग। ग्राम पंचायत झाला तरहर के ग्रामीणों में सूबेदार पांडे, राजकुमार शुक्ला, अमित शुक्ला, फौजदार पांडे, राम सुरेश शुक्ला, मंगल प्रसाद शुक्ला, दीपक, संदीप शुक्ला, राजेश, धर्मराज पांडे, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बहराइच से लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के पोर्टल पर पानी निकास की समस्याओं को अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि  बरसात का  पानी इसी रास्ते से गांव के बाहर जाता था।परंतु कुछ लोगों ने रास्तेपर मिट्टी पाटकर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया है ।जिससे गांव के पानी का निकास बंद है ।वहीं आसपास के किसानों के खेतों में पानी भरा रहता है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र पर खंड विकास अधिकारी पयागपुर डॉ आदित्य त्रिपाठी ने मौके का स्थलीय जांच किया। वहीं दूसरी तरफलोक निर्माण विभाग खंड 1 के अवर अभियंता बाले राम ने रिपोर्ट लगाया है की यहां मेरी जमीन नहीं है ।मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं आता दूसरी तरफ ग्राम पंचायत ने रिपोर्ट दिया कि मेरे भी कार्य क्षेत्र में नहीं है ।ऐसे में पानी निकास की व्यवस्था अधर में लटका हुआ है।इस बाबत में उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। संबंधित विभाग को लिखा पढ़ी की जाएगी ग्रामीणों ने गांव के पानी के निकास की व्यवस्था कराए जाने की जोरदार मांग की है।



हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने