सुनील विश्वकर्मा बनें विश्वकर्मा समाज के गुनौर ब्लाक युवा मंच अध्यक्ष ।



*पन्ना:-* विश्वकर्मा समाज की एक बैठक विश्वकर्मा बारात घर गुनौर में आयोजित हुई, जिसमें विश्वकर्मा समाज के संगठन को सक्रिय और एकत्र करने के उद्देश्य बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज के उद्देश्यों को लेकर जानकारी प्रदान की गई आगामी फरवरी माह में भगवान विश्वकर्मा जन्मोत्सव के उपलक्ष में पन्ना नगर में स्थित भगवान विश्वकर्मा जी के मंदिर में वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई साथी गुनौर युवा मंच की इकाई का भी गठन किया गया जिसमें गुनौर ब्लाक विश्वकर्मा युवा मंच अध्यक्ष पद के लिए रावेन्द्र कुमार विश्वकर्मा द्वारा सुनील कुमार विश्वकर्मा के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसका समर्थन बृजेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा किया गया और सुनील कुमार विश्वकर्मा को युवा मंच के ब्लाक अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। सुनील कुमार विश्वकर्मा को युवा मंच ब्लाक अध्यक्ष बनाये जाने पर समाज के लोगों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया तथा माल्यार्पण से उनका स्वागत किया एवं बधाई दी। बैठक में गुनौर ब्लाक सामुदायिक भवन बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें भूमि चयन एवं अन्य कार्यवाही हेतु रामप्रताप विश्वकर्मा को व्यवस्था हेतु अधिकृत किया गया। आयोजित बैठक में श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव पर श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में निर्मित किये गये विश्वकर्मा सामुदयिक भवन का उद्घाटन को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गयी। आयोजित बैठक में विश्वकर्मा विकास परिषद के जिला अध्यक्ष फूलचंद विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा सेवा संस्थान नंदलाल विश्वकर्मा शिक्षक, पत्रकार अशोक विश्वकर्मा, पत्रकार संदीप विश्वकर्मा, बृजेंद्र विश्वकर्मा समाजसेवी, अनामिका विश्वकर्मा, जीतेंद्र विश्वकर्मा शिक्षक, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, नारायण विश्वकर्मा, लालजी विश्वकर्मा, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, रामधुनी, मुन्ना विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र, मनीष, भागवत, बालचंद, द्वारका विश्वकर्मा, महेश, विनोद, अनिल, रविंद्र, अनंतराम, रामप्रसाद, आशीष, रजनी विश्वकर्मा, राजू, सुनील, रामबहोरी, रजनीकांत, धर्मेंद, रामस्वरूप विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने