अयोध्या ....

नगर निगम विस्तारित क्षेत्र के बाद 49 विद्यालयों का होगा  नवीनीकरण... 

नगर निगम सीमा विस्तार होने के बाद  से  अब 43 गांवों में ग्राम पंचायतों का वजूद समाप्त हो गया। इन गाँव क्षेत्रों को नगर निगम क्षेत्र में आने बाद अभी तक पूरी  तरह से नगरीय सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं, और न  ही इन इलाकों में स्थित सरकारी जूनियर एवं प्राइमरी स्कूलों की दशा ही सुधरी है, बल्कि स्थिति खराब  है। अब नगर निगम इन्हें संभालने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) संयुक्त रूप से कार्य करेगा। 43 गांवों के 49 स्कूल को कायाकल्प के लिए चिह्नित किए गए हैं। इन पर करीब चार से साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसकी विस्तृत कार्य योजना बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्तुत की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो अभी योजना पर विचार- विर्मश चल रहा है | शहर के 
कंपोजिट विद्यालय को मॉडल स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इनमें छात्रों के लिए मॉडल क्लास रूम, बेहतर भवन, मिनी जिम, खेल सामग्री, झूले आदि होंगे। ये स्कूल निजी स्कूलों को टक्कर देते नजर आएंगे। सोमवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह, सचिव डॉ. संजीव कुमार एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हुई। लैंडस्केपिग आदि निर्माण के आधार पर स्कूल परिसर को आकर्षक बनाया जाएगा। सचिव डॉ. कुमार ने बताया कि योजना को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही हैं। शासन को पत्रावली जल्द भेजी जाएगी।------_---संतोष कुमार श्रीवास्तव ,अयोध्या  विधानसभा रिपोर्टर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने