नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा नवचयनित 39 अधिकारियों को वितरित किये नियुक्ति पत्र
जनता की समस्याओं को दूर करने में चयनित अधिकारी अपना योगदान दें
जनता की समस्याओं को दूर करने में आप सहायक बनें
लखनऊ: 21 अक्टूबर, 2021
उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरी रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने आज नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा नवचयनित 39 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इन अधिकारियों में उ0प्र0 पालिका (केन्द्रीयत) सेवा संवर्गों के 15 सहायक अभियन्ता सिविल, 04 सहायक अभियन्ता (वि0/याॅ0), 08 कर निर्धारण अधिकारी तथा 12 पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी शामिल हंैं।
इस अवसर पर श्री टंडन ने कहा कि नगर विकास विभाग प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण विभाग है। ग्रामीण क्षेत्र से शहरों में पलायन होने के कारण शहरों में अवस्थापना सुविधा वृद्धि करने की आवश्यकताएं बढ़ी हैं। अवस्थापना सुविधाओं को विस्तारित करने, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने व जनता की समस्याओं को दूर करने में चयनित अधिकारी अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जनता की आपसे अनेक अपेक्षाएं होती है। उपलब्ध विभागीय संसाधनों व विभिन्न वर्गाें की अपेक्षाओं में सामंजस्य बैठाकर शासन की नीतियों एवं योजनाओं को तीव्र गति से व ईमानदारीपूर्वक उन तक पहुंचाने की महती जिम्मेदारी आप पर है।  
नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के चहॅुमुखी विकास के लिए कृत संकल्प है। अपराध एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेन्स की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने चयनित अधिकारियों से कहा कि आपका चयन योग्यता के आधार पर, पक्षपातरहित व बिना किसी सिफारिश के हुआ है अतः प्रदेश सरकार एवं प्रदेश की जनता को आपसे अपेक्षाएं भी बहुत है, इससे आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने में आप सहायक बने। उन्होंने नवचयनित अधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा0 रजनीश दुबे ने कहा कि लोक सेवा की कठिन परीक्षा पास कर आपको नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है, यह केवल एक कागज नहीं बल्कि एक लम्बे दायित्व की जिम्मेदारी सम्भालने जैसा है, आपके विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से नगर विकास, विकास की नई ऊँचाईयों को प्राप्त करेगा। उन्होेंने कहा कि नगर विकास विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है, जिसमें जनकल्याणकारी अनेक मिशन संचालित हो रहे हैं। इन मिशनों के लक्ष्यों को प्राप्त करने में आप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होेंने नवचयनित अधिकारियों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उन्हंे बधाई भी दी।
इस अवसर पर निदेशक, नगरीय निकाय, डा0 शकुन्तला गौतम ने नवचयनित अधिकारियों को बधाई दी एवं नगरीय निकाय के बारे में उनको जानकारी दी साथ ही उनकी जिम्मेदारियों पर भी विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर विशेष सचिव, नगर विकास श्री संजय सिंह यादव, निदेशक, नगरीय निकाय, डा0 शकुन्तला गौतम, अपर निदेशक (अमृत) श्री पी0के0 श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने