गत 24 घंटे में प्रदेश में शून्य मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 1.7 मि0मी0 के सापेक्ष शून्य प्रतिशत है

शारदा-खीरी में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है

प्रदेश में वर्तमान में 07 जनपदों में 44 गांव बाढ़ से प्रभावित है

प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों मंे सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा पी0ए0सी0 की कुल 59 टीमें तैनाती की गयी है

प्रदेश में 1124 बाढ़ शरणालय स्थापित किये गये हैं

1528 मेडिकल टीमें तथा 8893 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है

खोज बचाव कार्य हेतु 451 मोटर बोट तथा 208 वाहन लगाये गये हैं

प्रदेश में 1258 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है

प्रदेश में अब तक कुल 2081 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं

विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 79 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 1011026 है

एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 द्वारा 58178 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

अब तक कुल 370144 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं

अब तक कुल 639613 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं

प्रदेश में 315652.89 मी0 त्रिपाल, पीने के पानी का पाउच 258239 ली0, ओ0आर0एस0 के 310102 पैकेट तथा क्लोरीन के 3252748 टेबलेट वितरित किया गया है
-श्री रणवीर प्रसाद

लखनऊः दिनांक: 10 अक्टूबर, 2021
     उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि गत 24 घंटे में प्रदेश में शून्य मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 1.7 मि0मी0 के सापेक्ष शून्य प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि शारदा-खीरी में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश में वर्तमान में 07 जनपदों में 44 गांव बाढ़ से प्रभावित है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों मंे सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा पी0ए0सी0 की कुल 59 टीमें तैनाती की गयी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 1124 बाढ़ शरणालय स्थापित किये गये हैं। 1528 मेडिकल टीमें तथा 8893 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि खोज बचाव कार्य हेतु 451 मोटर बोट तथा 208 वाहन लगाये गये हैं। प्रदेश में 1258 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 2081 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 79 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 1011026 है। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 द्वारा 58178 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
     श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 370144 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 639613 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 315652.89 मी0 त्रिपाल, पीने के पानी का पाउच 258239 ली0, ओ0आर0एस0 के 310102 पैकेट तथा क्लोरीन के 3252748 टेबलेट वितरित किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने