आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का विधायक श्रीमती वर्मा ने किया  शुभारंभ
  धार 3 सितम्बर 2021/  आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज आयुष विभाग के द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम जो कि संयुक्त रूप से आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग,, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक नीना विक्रम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल द्वारा उद्यानिकी विभाग के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक नीना विक्रम वर्मा ने शुभारंभ करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत देशभर में 1 साल तक 75 लाख परिवारों को औषधीय पौधों को पहुँचाने का लक्ष्य आयुष  भारत सरकार के द्वारा रखा गया है, इस कार्यक्रम के तहत  किचन, गार्डन एवं घर आँगन में औषधीय पौधों को उगाने के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वही जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल ने कहा कि घरों  में औषधीय पौधों के रोपण से परिवार घर पर रहकर ही सामान्य रोगों का उपचार करने में सक्षम होंगे, इससे औषधीय पौधों को बढ़ावा मिलेगा, लोगो को स्वस्थ रहने में सहायता मिलेगी। जिला आयुष अधिकारी रमेश मुवेल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता का आयुष पद्धति का लाभ देना है। कार्यक्रम में अतिथि के द्वारा प्रागंण  में औषधीय गुणों वाले पौधों का रोपण किया गया एवं किसानों, हितग्राहियों, आयुष चिकित्सक को घर आंगन में औषधीय पौधों लगाने हेतु वितरण किया गया। पौधों की आपूर्ति उद्यानिकी विभाग धार के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश चंद मुवेल, आयुर्वेदाचार्य योगी  देवदास के आदि मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने