। प्रदेश के फिरोजाबाद और अन्य जिलों में बुखार और डेंगू से हुई मौत के बाद जिले में स्वास्थ्य महकमा घर-घर जाकर बुखार और डेंगू के रोगियों की तलाश करेगी। इसके अलावा नियमित टीकाकरण में छूटे दो वर्ष तक के बच्चें और कोविड टीकाकरण में छूटे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की सूची तैयार करेगी। डेंगू रोगी वाले संदिग्धों की जांच की जाएगी। प्रदेश भर में इस समय डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप चल रहा है। जिले डेंगू रोगी कम है, पर एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर ऐसे लोगों की तलाश के लिए टीम बनाया है। जिससे की उनका सही समय पर उपचार हो सके। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. निलेश ने बताया कि जिले में ब्लाक वार और एक अर्बन के लिए 739 टीमों को बनाया गया है। इसमें आशा और आंगनबाड़ी रहेंगी। 156 सुपरवाइजर बनाए गए है। एक टीम में दो लोग रहेंगे। एक टीम एक दिन में 50 घरों में जाएगी। बताया कि टीम घर -घर जाकर बुखार और डेंगू के लक्षण वालों लोगों की सूची बनाएगी। उनकी जांच कराएगी। जिसे सर्दी-जुकाम होगा उसका कोविड और टीबी की जांच कराया जाएगा। इसके अलावा नियमिट टीकाकरण में दो वर्ष तक के जो बच्चे छूटे होंगे। उनकी भी सूची बनाई जाएगी। साथ ही कोविड टीकाकरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों की भी सूची बनेगी। जिनको टीका नहीं लगा होगा। उनको टीका लगाया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने