उतरौला*उत्पीड़न के खिलाफ लामबंद हुए ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी*
उतरौला बलरामपुर।
 ग्राम पंचायत सचिवों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को नगर स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई।
ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमरनाथ राय ने बताया कि जिले के कुछ ग्राम पंचायत सचिवों का विभागीय अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। फर्जी आरोपों में उन्हें फंसाने तथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अधिकारियों के उत्पीड़न से ग्राम पंचायत सचिवों में आक्रोश व्याप्त है। समिति के महामंत्री मनोज कुमार वर्मा, नित्यानंद सिंह, राकेश चंद्र चौधरी व अभिषेक सिंह आदि ने मांग किया कि ग्राम पंचायत सचिवों का उत्पीड़न बंद किया जाए। दबाव बनाने के लिए कार्रवाई की जो धमकी दी जा रही है उस पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने बताया कि यदि ग्राम पंचायत सचिवों का उत्पीड़न न रुका तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। 
इस मौके पर कृपाशंकर त्रिपाठी, मानिकराम मौर्य व संतोष कुमार मिश्र, परमानंद यादव उमा शंकरपाल राजकुमार गौतम, मनोरमा सिंह, मुकेश कुमार, चंचल सिंह, अश्विनी सिंह, अमित कुमार मौर्य दीपक गुप्ता, अनिल पटेल, शैलेंद्र सिंह, ADO पंचायत सहित तमाम ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने