जलालपुर पुलिस ने गोवध आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
 अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के आरोपित जलालपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

कोतवाली प्रभारी दुर्गेश मिश्र के नेतृत्व में एसएसआई संतकुमार सिंह तथा हमराही पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गोवध एवं पशु क्रूरता अधिनियम के आरोपी मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद रफीक तथा अनीस अहमद उर्फ अनीश पुत्र मोहम्मद रईस निवासी जाफराबाद को जोकि गाय काटने की पूरी तैयारी कर चुके थे लेकिन जलालपुर पुलिस प्रशासन की सक्रियता से आरोपियो को हिरासत में लेकर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक जीवित गाय,दो बंडल माल, दो अदद तमंचा,दो जिंदा कारतूस, एक बंडल रस्सी,तराजू बाट, बांका,लकड़ी का ठीहा,छूरी बरामद की गई। अभियुक्तों के विरुद्ध गौ हत्या निवारण अधिनियम पशु क्रूरता निवारण अधिनियम आयुध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई संत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल साबिर अली,कांस्टेबल भारत लाल शर्मा,कांस्टेबल दुर्गेश सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने