जौनपुर : वैश्विक महामारी कोरोना की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सतर्कता के बीच बुधवार से एक से कक्षा पांच तक की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। विद्यालयों में साफ-सफाई, सैनिटाइज करने के साथ ही शिक्षकों व कर्मचारियों को मास्क के प्रयोग व शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही रसोइयों को भी विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पत्र भेजकर विद्यालय परिसर, भवन, सभी कक्षाओं के फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी भंडार कक्ष, पानी की टंकी, किचेन, बाथरूम, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी आदि की सफाई व विसंक्रमित करने का निर्देश दिया है। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित निगरानी समितियां जिनके पास डिजिटल थर्मल स्कैनर, आक्सीमीटर उपलब्ध है वह प्रधानाध्यापक व विद्यालय प्रबंध समिति से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालय में उपलब्ध कराएं। जिससे बच्चों की जांच कर उन्हें कक्षा में प्रवेश दिया जाए। दो पालियों में चलेंगे अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय

कोविड महामारी के दृष्टिगत नियमों का पालन करते हुए छात्रों को कक्ष में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बैठाने का निर्देश है। अधिक संख्या वाले विद्यालय दो पालियों में सुबह आठ से 11 और 11.30 बजे से अपराह्न 2.30 बजे तक संचालित होंगे। कम छात्र संख्या वाले विद्यालय सिर्फ एक पाली में चलेंगे।

------------------- विद्यालयों में साफ-सफाई व सैनिटाइज करा दिया गया है। शिक्षकों, कर्मचारियों और रसोइयों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन सभी विद्यालयों में कड़ाई से कराया जाएगा। अभिभावकों से आह्वान है कि बच्चे स्वस्थ हों तो ही विद्यालय भेजें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने