वाहन चालान का अनोखा केस नजर आया। ताजा मामला नैनी इलाके का है। यहां न तो कोई पार्किंग स्थल है और न ही सिग्नल की व्यवस्था है। इसके बावजूद प्रतियोगी छात्रा की स्कूटी का नो पार्किंग और खराब नंबर प्लेट के कारण चालान काट दिया गया। जुर्माना भी 5500 रुपये का लगाया गया है। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद छात्रा ही नहीं उसके घरवाले भी अवाक हैं नैनी बाजार निवासी महेश केसरवानी उर्फ गप्पू की पुत्री मानसी गुरुवार शाम को अपने चचेरे भाई सनी के साथ स्कूटी से शंकरढाल के पास किसी काम से गई थी। यहां से वापस घर लौटी तो मोबाइल पर आए मैसेज को देखा। मैसेज यातायात विभाग से भेजा गया था। स्कूटी की पीछे से ली गई फोटो भी थी। इसमें लिखा था कि नो पार्किंग व फाल्टी नंबर प्लेट के तहत पांच हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। छात्रा का कहना है कि किसी यातायात पुलिसकर्मी ने स्कूटी का पीछे से मोबाइल पर फोटो खींच लिया और चालान कर दिया
नैनी में गलत तरीके से वाहन चालान का अनोखा मामला सामने आया है
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know