*अमिता बागरी बनी भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री*





बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पन्ना विधायक एवं शिवराज सरकार के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह जी एवं भारतीय जनता पार्टी पन्ना के जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया जी की अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डेढ़ वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद आखिरकार पन्ना जिले की कार्यकारिणी घोषित कर दी है भाजपा के जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया जी द्वारा घोषित कार्यकारिणी में ज्यादातर नए चेहरे शामिल हुए है वहीं कार्यकारिणी में कुछ ऐसे नाम है जो अपनी  मिलनसार छवि एवं संगठन में कार्य करने का दीर्घकालीन अनुभव कुशल रणनीतिकार हैं भाजपा की जिला कार्यकारिणी में इस बार अमिता बागरी को भाजपा जिला मंत्री बनाया गया है।अमिता बागरी की पार्टी के प्रति समर्पण भाव एवं उनके कार्यों को प्राथमिकता दी गयी है। इससे पूर्व अमिता बागरी को भारतीय जनता पार्टी पन्ना से महिला मोर्चा मे जिला मंत्री का दायित्व दिया गया था जिसको भी उनके द्वारा ईमानदारी एवं लगन से निर्वाहन किया इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा डेढ़ वर्ष से भी अधिक तक मंथन करते हुए अंततः पन्ना जिले की कार्यकारिणी घोषित कर,दी है। 


 *अमिता बागरी द्वारा किये गए कार्य*

अमिता बागरी द्वारा क्षेत्र में हमेशा सराहनीय कार्य किए जाते हैं  अमिता बागरी द्वारा कोरोना महामारी के दौर में भी गरीब लोगों को मुफ्त में राशन, गेहूं खरीदी केंद्रों पर पहुंचकर किसानों की खाने की व्यवस्था एवं मास्क, सैनिटाइजर भी वितरित किए गए अमिता बागरी द्वारा हमेशा ही सामाजिक स्तर के कार्य किए जाते हैं और युवाओं को प्रोत्साहन भी किया जाता है चाहे वह क्रिकेट टूर्नामेंट हो या कोई सामाजिक कार्यक्रम इसी के साथभाजपा नेत्री अमिता बागरी लोगों के सुख -दुख में भी हमेशा खड़ी रहती है अमिता बागरी जी द्वारा मंदिर निर्माण में भी बढ़चढ़कर सहभागिता निभाई है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने