अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे लगातार तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज दर्जनों शिक्षक धरने पर बैठ गए जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित रहा । विद्यालय परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। मामला जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र में स्थित एसएन इंटर कॉलेज इंदईपुर का है जहाँ दो दर्जन से अधिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले राजेंद्र कुमार की अगुवाई में धरने पर बैठ गए और शिक्षण कार्य प्रभावित हो गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता राजेंद्र कुमार ने कहा कि 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से काफी समस्या हो रही है इसीलिए धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है जब तक वेतन नहीं मिल जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रेमशंकर सिंह कौशलेंद्र प्रताप सिंह विपिन कुमार महेंद्र प्रताप सिंह कृष्ण कुमार तिवारी इंद्रेश कुमार वर्मा सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
तीन महीने से वेतन न मिले पर नाराज दर्जनों शिक्षक बैठ धरने पर
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know