अयोध्या मंदिर के निर्माण के लिए अहरौरा स्थित कटर प्लांट से पत्थरों की आपूर्ति हो रही है। हाल के दिनों में बिजली की चरमराई व्यवस्था से आपूर्ति में दिक्कत आने लगी थी। अब शिकायत के बाद अहरौरा क्षेत्र के कुछ फीडरों को विद्युत कटौती से मुक्त कर दिया गया है। 
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पत्थर मिर्जापुर के अहरौरा से भेजे जा रहे हैं, लेकिन बिजली कटौती से आपूर्ति में दिक्कत आने लगी। इसको देखते हुए जंगल महाल फीडर को रोस्टरिंग से मुक्त कर दिया गया है। विद्युत विभाग पारेषण के एमडी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 

पत्थर आपूर्ति के लिए टेंडर करने वाली कंपनी एलएंडटी  (लार्सन एंड टुब्रो)  के प्रबंधक बृजेश सिंह ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को पत्र भेजकर अहरौरा क्षेत्र के कटर प्लांटों से जुड़े फीडरों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की थी
सोमवार को विद्युत विभाग पारेषण के एमडी ने पत्र जारी कर अधिशासी अभियंता चुनार को निर्देश दिया कि अहरौरा के जंगल महाल सहित कुछ फीडरों को रोस्टरिंग से मुक्त रखा जाय। हालांकि आदेश के पहले दिन सोमवार को ही 11 बजे दिन से शाम छह बजे तक अहरौरा सहित खनन इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित रही।

राम मंदिर के लिए बढ़ी लाल पत्थर की मांग

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पहाड़ों के गर्भ में बसे अहरौरा नगर से बड़े पैमाने पर बिना रुकावट पत्थरों की आपूर्ति लगातार की जा रही है। कार्यदाई संस्था ने पत्थरों की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए इसी माह तकरीबन 19 पत्थर कटर प्लांटों के साथ गुणवत्ता पूर्ण आपूर्ति के लिए करार किया है। हालांकि पूर्व में खनन क्षेत्र स्थित छह कटर प्लांटों से आपूर्ति की जाती रही है।

मांग के सापेक्ष आपूर्ति कम होने के चलते नए कटर प्लांटों के साथ कार्यदाई संस्था ने करार किया है। आने वाले दिनों में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में पत्थर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने