NCR News: दिल्ली मंडल ने रेलगाड़ियों को कीटाणु रहित करने के लिए यूवीसी रोबोट तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है। यह तकनीक कोरोना वायरस के न्यूक्लियस (यानी नाभिक, जिसके बगैर इसके आसपास की संरचना जीवित नहीं रहती) को नष् करेगी। इसके चलते उसकी वृद्धि नहीं होगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तर रेलवे ने यात्री डिब्बों को कीटाणु रहित करने के लिए कई परीक्षणों के बाद यूवीसी तकनीक को अपनाया है।रतीय रेल के दिल्‍ली मंडल में जुलाई, 2021 से डीएलटी डिपो में गाड़ी संख्‍या 02004 (लखनऊ शताब्‍दी स्‍पेशल) में इस तकनीक का इस्‍तेमाल पहली बार किया जा रहा है। रिमोट कंट्रोल से चलने वाली इस मशीन के इस्‍तेमाल से पूरी रेलगाड़ी को स्‍वचालित रूप से कीटाणु रहित किया जा रहा है। यह तकनीक उन स्‍थानों पर भी कारगर है जहां तक किसी अन्‍य मौजूदा प्रक्रिया द्वारा नहीं पहुंचा जा सकता है। इस प्रक्रिया में इंसान की कोई भागीदारी नहीं होती। इसलिए यह यूवीसी तकनीक पूरी तरह सुरक्षित और उपयोग के अनुकूल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने