मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी ने 50 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। कई कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा दिए गए कार्य समय से पूर्ण न करने पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि कार्य में तेजी लाकर समय से कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही शास्त्री पुल मरम्मत कार्य की भी समीक्षा हुई। मरम्मत को लेकर शिकायत के बाबत जांच के लिए कहा। जिलाधिकारी ने आवास विकास कार्यदायी संस्था के कार्य की सबसे खराब स्थिति बताते हुए अधिशासी अभियंता आवास विकास इकाई को निर्देशित किया कि अपने मुख्यालय जाकर धनराशि रिलीज कराने हेतु पैरवी करें तथा अधूरे कार्यों को पूरा कराएं। जिलाधिकारी ने अर्थ एवं संख्याधिकारी कैलाश नाथ को निर्देशित किया कि सभी कार्यदायी एजेंसियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए तथा प्रत्येक परियोजना का साप्ताहिक प्रगति की फोटोग्राफ व्हाट्सएप ग्रुप पर मंगवाया जाए। मेडिकल कालेज के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने दृद्धी-लुम्बिनी मार्ग पर शास्त्री ब्रिज की मरम्मत के बाद दरार आने की शिकायत पर परियोजना प्रबंधक सेतु निगम को तत्काल जांच कर कार्यवाही करने तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से कहा कि उक्त कार्य की टीएसी जाँच कराने के लिए पत्रावली प्रस्तुत करें। समीक्षा में कार्यदायी संस्था ने अपने कार्यों के पूरा होने की संभावित तिथि की जानकारी दी और कार्य पूरा करने की बात कही। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अधिशासी अभियंता लोनिवि, राजकीय निर्माण निगम, सीएनडीएस, सेतु निगम, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम, मंडी परिषद, यूपी सिडको सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने