अंबेडकर नगर नगर  जिले  मे पंचायत अशरफपुर किछौछा में लगभग 3 दशक पूर्व निर्माणाधीन पानी टंकी  आज भी सफेद हाथी साबित जिसमें आज भी नगर में हर वार्ड में लगने वाले बोर्ड को तथा कूड़ा करकट को निस्तारण के लिए डिब्बे को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया है आपको बताते चलें कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों खूब बड़े-बड़े वादे तो किए लेकिन आज दशा क्या है आइए हम आपको दिखाते हैं बसखारी से जलालपुर जाने वाले मार्ग पर एक विशाल पानी टंकी का निर्माण लगभग 3 दशक पूर्व शासन द्वारा किया ताकि स्थानीय बाहर से आए लोगों के लिए बेहतर से बेहतर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध हो लेकिन सफेदपोश व जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज भी मिलीभगत के कारण एक भी  जल के लिए कनेक्शन नहीं करा सके नगर पंचायत और तो और कई कर्मचारियों की तैनाती कर सरकारी धन का आपस में बंदर बांटकर आपस में मौज मस्ती कर रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधि के रसूख के सामने कोई दहशत में मुंह खोलने को तैयार नहीं है  लेकिन कुछ भी हो सरकार का पैसा जिस तरह से नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने