पैकेज के नाम पर दो करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी और निवेशकों के साथ मारपीट मामले के आरोप में नीलगिरी इंफ्रासिटी की जांच के लिए पुलिस आयुक्त ने एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी ने आयकर, उद्योग, रजिस्टार ऑफ कंपनीज, एआरटीओ, बैंक, जिले के सभी एसडीएम और विकास प्राधिकरण से नीलगिरी इंफ्रासिटी के संपत्तियों का विवरण मांगा है।

कंपनी और उससे जुड़े निदेशकों की लक्जरी गाड़ियों की भी जानकारी के लिए पुलिस ने एआरटीओ को पत्र लिखा है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बृहस्पतिवार को एसआईटी का गठन करते हुए इससे जुड़े अधिकारियों संग बैठक कर जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया। धोखाधड़ी के इस मामले में अब तक तीन दिन में विभिन्न थानों में कुल 38 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की है। पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी में शामिल अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की। इसमें एसीपी क्राइम सुभाष चंद्र दूबे  सहित टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने