*स्वरोजगार के इच्छुक अनुसूचित जाति व जनजाति के व्यक्ति प्रशिक्षण हेतु विभिन्न ट्रेड में 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन,1 अक्टूबर को होगा इंटरव्यू*

दिनांक-29 सितंबर 2021

उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान करने एवं उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने तथा उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा सामूहिक प्रशिक्षण योजना प्रारंभ किया गया है, इस योजना के तहत पुरुष अभ्यर्थियों को "बिजली मोटर रिपेयरिंग" एवं महिला अभ्यर्थियों को "साड़ियों की कढ़ाई- छपाई"  ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सामूहिक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत इच्छुक अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्ति उद्योग विभाग की वेबसाइट पर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदनकर्ताओ का 01 अक्टूबर को कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र में प्रात 11:00 बजे होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 18 से 45 वर्ष की आयु के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। जिनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल अवश्य हो।

योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र उतरौला रोड धर्मपुर से संपर्क किया जा सकता है।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने