*27 सितंबर को एमएलके पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होगी सांस्कृतिक प्रतियोगिता*

*सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए युवा कलाकार विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में 25 सितंबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन*

दिनांक- 23 सितंबर 2021

जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आमजनमानस में सांस्कृतिक परंपरा को बढ़ावा देने तथा युवाओं में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से जनपद में एक दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर को एमएलके पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम सभागार में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में 19 विधाओं लोक नृत्य,लोकगीत,एकांकी, क्लासिकल वोकल,कर्नाटक वोकल, सितार वादन, बांसुरी वादन,तबला वादन, वीणा वादन, मृदगम, हरमोनियम लाइट, गिटार वादन, कुचिपुड़ी नृत्य, ओडिसी नृत्य,भरतनाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, मार्शल आर्ट को शामिल किया गया है।  प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के पुरुष व महिला कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं।प्रतिभागियों द्वारा अधिकतम 3 विधाओं में प्रतिभाग किया जा सकता है। 
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु इच्छुक कलाकार दिनांक 25 सितंबर तक विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

हिन्दीसंवाद न्यूज़
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने