जनपद के सभी विकास खंडों में 25 सितंबर को आयोजित होगा गरीब कल्याण मेंला*

*गरीब कल्याण मेला के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु विकासखंडवार नोडल अधिकारी नामित*

दिनांक-23 सितंबर 2021

एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा 25 सितंबर को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के सभी विकास खंडों में एक दिवसीय गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जाएगा। गरीब कल्याण मेले में कृषि विभाग द्वारा किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा किसानों को तकनीकी खेती की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही साथ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्टाल के माध्यम से जनसामान्य को दी जाएगी। गरीब कल्याण मेला में आरोग्य मेला का आयोजन भी होगा, आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी की जाएगी। गरीब कल्याण मेले में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र,कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों का वितरण किया जाएगा।

गरीब कल्याण मेला के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंडवार जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखंड बलरामपुर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, विकासखंड हरैया सतघरवा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, विकासखंड तुलसीपुर में जिला उद्यान अधिकारी, विकासखंड गैसड़ी में समाज कल्याण अधिकारी, विकासखंड पचपेड़वा में जिला विद्यालय निरीक्षक, विकासखंड श्रीदत्तगंज में जिला गन्ना अधिकारी, विकासखंड उतरौला में सहायक आयुक्त व निबंधक एवं सहकारी समितियां, विकास खंड रेहरा बाजार में जिला कृषि अधिकारी, विकासखंड गैंडास बुजुर्ग में जिला युवा कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 
सभी नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए गरीब कल्याण मेला का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने