उतरौला (बलरामपुर)
अभियान चलाकर पात्रों का तत्काल निशुल्क  राशन कार्ड बनाने के लिए, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी किया गया आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है।
उतरौला तहसील में इन दिनों राशनकार्ड बनवाने के लिए पात्र परिवार के लोगों को पूरे दिन चक्कर काटना पड़ रहा है। 
बहुत से पात्र परिवार परेशान हैं जबकि बड़ी संख्या में अपात्र राशन कार्ड का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि विभाग का कहना है कि शीघ्र ही सर्वे कराकर अपात्रों का नाम कटेगा ताकि पात्रों को जोड़ा जाए।
लॉकडाउन से पहले राशन लेने के लिए तहसील आने वालों का आज तक राशन कार्ड नहीं बन पाया। कुछ मामले तो ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ पुराने कार्ड में नए सदस्य का नाम शामिल कराना है, लेकिन उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसील स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में फरियाद लेकर आने वाले लोगों को जवाब में केवल दो ही बातें सुनाई देती हैं। साइट बंद है और लक्ष्य के सापेक्ष राशन कार्ड बन चुका है। अटल सेवा केंद्र से काम करा लो। मजबूरी में लोग निजी साइबर कैफे संचालकों से संपर्क कर ज्यादा भुगतान करके अपना काम कराते हैं।

नगर वासी रेहाना, सरोजिनी, पुष्पा, कलावती,सुमन, कंचन,पारो,रुपा, रुखसार,अफसाना कहती हैं कि कई दिनों से कार्यालय के चक्कर लगा रही हूं। राशन कार्ड में बेटे बेटियों व परीजनो का नाम शामिल कराना चाहती हूं, लेकिन हर बार साइट नहीं चलने की बात कहकर वापस कर दिया जाता है।
मोहल्ला पटेल नगर की राबिया, बदरुन्निसा, गुलाम रसूल, अकबर अली, वारिस अली, तहव्वर बेग आर्य नगर की विनीता गुप्ता, मूर्ति देवी, सकीना, नेहा, प्रमिला रफी नगर की रब्बुननिशा, राबिया, सुंदरवती, कुलसूम, सितारुननिशा, रुखसाना, नजीर गांधीनगर के रजिया परवीन पिछले कई महीनों से कार्ड बनवाने के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। क्या समस्या है यह भी नहीं बताया जा रहा। कार्यालय पर बैठे अधिकारी व कर्मचारी यह कहकर लौटा देते हैं कि दो दिन बाद साइट चलेगी। बाद में आना अगले हफ्ते आना। यही सुनते सुनते महीनों गुजर गए। लेकिन कार्ड बनने की  कोई तिथि नहीं है।

सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी रामवृक्ष यादव का कहना है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य के सापेक्ष राशन कार्ड बन चुका है। जारी किए गए राशन कार्डो के सत्यापन का कार्य जारी है। अपात्रों के कार्ड निरस्त कर उनके स्थान पर पात्रों को कार्ड जारी किया जाएगा। 
नाम दर्ज कराने का काम ऑनलाइन होने के कारण साइट कई बार डाउन हो जाती है। इसलिए समस्या आती रहती है। जल्द लोगों की समस्याओं का हल निकाला जाएगा।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने