ग्रामीण सेवा महासभा के राष्ट्रीय  युवा सचिव समाजसेवी मुन्नालाल राठौर ने राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की जयंती के शुभ अवसर पर अवकाश, स्मारक पार्क  तथा सभी जिलों पर चौराहा स्थापित करने के संबंध में प्रधानमंत्री जी को सौंपा ज्ञापन--
राष्ट्र के रक्षक देश के गौरव राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर जी के जयंती के शुभ अवसर पर समाजसेवी मुन्नालाल राठौड़ ने जयंती पर अवकाश व स्मारक पार्क तथा सभी जिलों पर वीर दुर्गादास राठौर चौराहा स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन चरखारी महोबा उप जिलाधिकारी पियूष जायसवाल के हाथों प्रार्थना पत्र सौंपा प्रार्थना पत्र में बताया कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर ऐसे महान योद्धा का इतिहास ,इतिहास के पन्नों पर ही दफन कर दिया गया है ऐसे महान योद्धा जिन्होंने हिंदू धर्म को मुगल काल में अक्षम होने से बचाया और मुगल शासक के छक्के छुड़ा दिए कभी भी मुगलों की स्वाधीनता स्वीकार नहीं की सारी जिंदगी हिंदुत्व और देश की रक्षा करते रहे आज हम सभी हिंदुओं  को ऐसे महान योद्धा पर गर्व है जिन्होंने हिंदू धर्म को बचाया  दुर्गादास राठौड़ को राष्ट्र वीर नाम की उपाधि दी गई राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ वीरता के साथ-साथ राजनीति में भी निपुण थे ऐसे महान योद्धा के सम्मान में उनकी जयंती के शुभ अवसर पर अवकाश तथा स्मारक पार्क एवं देश के सभी जिलों में राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर चौराहा स्थापित करने की माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी से मांग की गई समाजसेवी मुन्नालाल राठौर ने कहां की प्रधानमंत्री जी की महान कृपा होगी और उन्होंने कहा हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है राष्ट्र के रक्षक देश के गौरव राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के सम्मान में माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी के द्वारा हमारी मांगे पूरी जरूर होगी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने