बुधवार को भी गंगा स्‍नान के बाद प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग को बनाने में भक्तिभाव के साथ जुट जाते हैं। यही क्रम आज बुधवार को भी जारी रहा नैतिक विकास शोध संस्थान सेवा प्रयाग के तत्वाधान में अनंत पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का अनुष्ठान भक्तों की उपस्थिति में निर्विघ्नता के साथ जारी है। बुधवार की सुबह से मंदिर में भक्तों के पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया। संगम व गंगा में स्नान करने के बाद श्रद्धालु पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने के लिए पहुंचे। भक्तिभाव से ओतप्रोत होकर शिव की कृपा प्राप्ति के लिए उनकी स्तुति की यज्ञ स्थल पर पार्थिव शिवलिंगों का गन्ने के रस से महाभिषेक किया गया। स्वामी प्रपन्नाचार्य जी महाराज भी इस स्‍थल पर पहुंचे और भक्तों को आशीर्वाद दिया। महाशिव पुराण कथा का अमृतपान कराते हुए स्वामी जी ने कहा कि सावन मास में जो भक्तजन गंगा तट पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक करते हैं, उनके द्वारा पितरों को शांति मिलती है और उनकी कृपा बरसती है। यहां एक भी शिवलिंग का निर्माण करोड़ों यज्ञों का फल प्रदान करता है  यज्ञ संयोजक पंडित श्याम सूरत पांडेय ने कहा कि प्रयाग के निवासियों को यह अवसर अनायास ही भगवान शिव की कृपा से प्राप्त होता है। अतः सभी भक्तजन उपस्थित होकर अपना जीवन कृतार्थ करें। भगवान शिव की कृपा के पात्र बने। यज्ञ अनवरत जारी रहेगा। अभिषेक में मुख्य रूप से प्रमुख संरक्षक फूलचंद्र दुबे, बीके पांडेय, डाक्‍टर सत्या पांडेय, राजनाथ तिवारी, राजेंद्र तिवारी दुकानजी, महासचिव सत्य प्रकाश पांडेय, सरस्वती द्विवेदी, आशा पांडेय, ओमानंद जी महाराज, योगिराज देवरहा जंगल बाबा, शोभित मिश्रा सोमू, अधिवक्ता सुरेंद्र नारायण मिश्रा मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने