शहर की घनी आबादी के बीच उन्हीं भारी वाहनों को आने-जाने की छूट है, जिन्हें लोडिंग और अनलोडिंग करना होता है। इधर करीब दो माह से बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन शहर के प्रतिबंधित मार्गों पर शुरू हो गया है। ये वाहन न तो यहां लोडिंग करते हैं और न अनलोडिंग। बस कई जनपदों की तरफ जाने के लिए इस शार्टकट मार्ग को अपना लिया है। नए यमुना पुल से कानपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन बैरहना, बाई का बाग, रामबाग, साउथ मलाका, जानसेनगंज, लीडर रोड होते हुए पानी की टंकी हाईकोर्ट के पास निकल रहे हैं। जबकि रीवा रोड, मीरजापुर और वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन हाईकोर्ट पानी की टंकी से उक्त मार्गों से होते हुए नए यमुना पुल की तरफ जाते हैं 

-04 किलोमीटर तक बेधड़क होकर दौड़ाते हैं वाहन

-07 चौराहों पर लगती है पिकेट

-03 पुलिस चौकियां पड़ती हैं रास्ते में

-04 थाना क्षेत्र से होकर गुजरते हैंllP

यहां तैनात रहती है पिकेट

नए यमुना पुल, बैरहना, बाई का बाग, रामबाग, साउथ मलाका, जानसेनगंज, लीडर रोड चौराहा पर पिकेट तैनात रहती है। साथ ही बैरहना, साउथ मलाका और लीडर रोड पुलिस चौकी भी पड़ती है। पीआरबी 112 के पुलिसकर्मी भी गश्त करते रहते हैं। बावजूद इसके सैकड़ों की संख्या में रातभर ट्रक, डंपर और ट्रेलर बेतहाशा दौड़ते हैं 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने