अम्बेडकर नगर।जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा महात्मा ज्योतिबा बाई फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर तथा मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर पहुंचकर संभावित तीसरी लहर में बच्चों पर आशंकित खतरे को देखते हुए मॉक ड्रिल कराया गया। तीसरी लहर में बच्चों पर आशंकित खतरे को देखते हुए सीएससी से लेकर मेडिकल कॉलेज पीडियाट्रिक वार्ड को अपग्रेड किया गया है।जब कोई कोरोना पॉजिटिव बच्चा अस्पताल में आता है तो उसको रिसीव करने से लेकर ट्रीटमेंट और स्टाफ का व्यवहार, इमरजेंसी में स्थिति को संभालने का दौर आदि कैसा है का माकड्रिल कराया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देश देते हुए कहा कि स्टाफ की ट्रेनिंग अच्छे से कराया जाए। जिससे बच्चों को इलाज करने में कोई असुविधा उत्पन्न न होने पावे, सभी पीडियाट्रिक वार्ड में इलाज संबंधित सारी व्यवस्थाएं पहले से व्यवस्थित रहे। जिससे संभावित कोरोना की तीसरी लहर को आसानी से निपटा जा सके। जिला अस्पताल में हो रहे वैक्सीनेशन का भी जायजा जिलाधिकारी द्वारा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 46 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश, संयुक्त निदेशक यूसी तिवारी, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ एसके वर्मा तथा मेडिकल कॉलेज सदरपुर में प्राचार्य संदीप कौशिक तथा अन्य डॉक्टर टीम ,स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने