काशी हिंदी विश्वविद्यालय (बीएचयू) की कक्षाएं एक सितंबर से शुरू हो रही हैं। इसको लेकर संकायों, विभागों में तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। फिलहाल यूजी, पीजी अंतिम वर्ष के छात्रों की हाईब्रिड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) माध्यम से कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसके अलावा यूजी, पीजी के साथ ही शोध छात्रों को छात्रावास का आवंटन भी किया जाएगा।
कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक में ही ऑनलाइन और आफलाइन माध्यम से कक्षाओं के चलाए जाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद से ही कला संकाय, विज्ञान संकाय, कृषि विज्ञान संस्थान, वाणिज्य संकाय सहित अन्य संकायों में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने