सरायइनायत थाना क्षेत्र के अंदावा जैन मंदिर के पास रहने वाले टेंपो चालक मूलचंद्र बिंद का पुत्र अंकित (12) पिछले हफ्ते 19 अगस्त को संदिग्ध हालात में गायब हो गया। परिवार के लोग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर उसकी तलाश कर रहे थे कि तभी गुरुवार को किशोर के पिता के पास किसी ने फोन किया। अंकित को अगवा करने की बात कहते हुए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। धमकी दी कि रुपये नहीं मिलने और पुलिस को सूचना देने पर बेटे की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने बारा क्षेत्र के रहने वाले तीन और कोरांव के दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ में उन सबने बताया गया कि लड़के की हत्या कर शव को मीरजापुर के ड्रमंडगंज पहाड़ी के जंगल में फेंक दिया गया है। पुलिस टीम दो आरोपितों को लेकर जंगल मेें पहुंची, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका अंदावा जैन मंदिर के पास रहने वाले मूलचंद्र बिंद ने पिछले दिनों 70 लाख रुपये में अपनी जमीन बेची थी। वह इस समय घर का निर्माण करा रहे हैं। 19 अगस्त की दोपहर मूलचंद्र ने बेटे अंकित को कुछ सामान लेने के लिए घर से थोड़ी दूर पर भेजा। इसके बाद वह वापस नहीं आया। दूसरे दिन सरायइनायत थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। गुरुवार दोपहर मूलचंद्र के मोबाइल पर फोन आया। कहा कि आपके बेटे अंकित का अपहरण कर लिया गया है। उसे वापस पाना चाहते हो तो 30 लाख रुपये पहुंचा दो। मूलचंद्र ने सरायइनायत इंस्पेक्टर राकेश चौरसिया को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ली और बारा क्षेत्र के रहने वाले तीन और कोरांव क्षेत्र के दो युवकों को पकड़ लिया गया जिस नंबर से फोन आया था, वह मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया। वह सिम किसी लड़की के नाम पर था। पुलिस पांचों को थाने ले आई। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि अंकित की हत्या कर दी गई है। कोरांव के रहने वाले दो युवकों ने उसके शव को मीरजापुर के ड्रमंडगंज पहाड़ी के जंगल में फेंक दिया है। पुलिस उन दोनों को लेकर ड्रमंडगंज जंगल में गई, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। देर रात पुलिस टीम वापस लौट आई। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को फिर जंगल में किशोर के शव की तलाश की जाएगी अंकित के पिता को फोन कर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगने की बात सामने आई थी। जानकारी मिलने पर पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान कुछ बातें सामने आई हैं, जिस पर पुलिस टीम मीरजापुर के ड्रमंडगंज पहाड़ी के जंगल में गई थी। जल्द ही पूरे मामले का राजफाश हो जाएगा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने