NCR News:चलती ट्रेन से उतरना आपकी जान को मुश्किल में डाल सकता है। गाजियाबाद का ताजा वीडियो इसका उदाहरण है। गोमती एक्सप्रेस के गेट पर बैठकर रहे बुजुर्ग चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच मे फंस गए। कुछ दूर तक ट्रेन के साथ घिसटते हुए गए। इस बीच, पास खड़ी पब्लिक और RPF के हेड कांस्टेबल श्याम सिंह और त्रिलोक शर्मा ने तेजी दिखाई और बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे जाने से पहले ही प्लेटफार्म की तरफ खींच लिया। ये घटना CCTV में कैद हो गई। लोग RPF जवान की खूब तारीफ कर रहे हैं।वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह पब्लिक और RPF जवानों ने बुजुर्ग की जान बचाई। शुक्र रहा कि ट्रेन से गिरने के बाद भी बुजुर्ग ने पायदान पर चढ़ने-उतरने के लिए लगा हैंडल नहीं छोड़ा, वरना वह पटरियों पर भी गिर सकते थे। इस हादसे के बाद RPF जवान उन्हें पुलिस चेकपोस्ट पर ले आए। प्राथमिक उपचार किया। पानी पिलाया और गंतव्य के लिए रवाना किया। RPF अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन रुकने और चलने के वक्त उनके जवान तैनात रहते हैं। आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। इन्हें रोकने के लिए लगातार सतर्कता बरती जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने