औरैया // काश्तकारों की फर्जी आइडी बनाकर रुपये ठगने वाले गिरोह के दो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं आरोपितों ने अपने सात साथियों के साथ मिलकर ठगी की थी पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है मामले की रिपोर्ट तत्कालीन एसपी के आदेश पर दर्ज की गई थी अजीतमल कोतवाली के अमातवा निवासी हर्ष सेंगर पुत्र दिनेश सेंगर से नौ लोगों ने मिलकर जमीन का फर्जी बैनामा कर आठ लाख पचास हजार रुपये ठग लिए थे हर्ष बैनामा के मुताबिक थाना अयाना क्षेत्र ग्राम ततारपुर में अपने खेत को देखने गया, तो पता चला कि खेत किसी और व्यक्ति का है। फर्जी आइडी बनाकर उसके नाम फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया गया। मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए जब वह कोतवाली पहुंचा। जहां सुनवाई नहीं हुई। तत्कालीन एसपी के आदेश पर तीन सितंबर 2020 को अमित भारती निवासी गढ़ैया मोहाल, महेंद्र कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी तिवरलालपुर, आशीष कुमार पुत्र कमल कुमार पांडेय निवासी बरबटपुर, दिनेश पुत्र कामता प्रसाद शुक्ला निवासी बरबटपुर, प्रमोद कुमार पुत्र लज्जाराम निषाद निवासी टीहर जालौन, उमेश पुत्र लज्जाराम निवासी टीहर जालौन, मालती पत्नी शिवनारायण निवासी गूंज, माठू पुत्र मेवाराम निषाद निवासी गूंज व कुंवरलाल पुत्र सियाराम निषाद निवासी गूंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था गुरुवार को पुलिस ने दिनेश कुमार पुत्र कामता प्रसाद शुक्ला, आशीष कुमार पुत्र कमल कुमार पांडेय को घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है थाना निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि फरार सात आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने