उतरौला (बलरामपुर) गांवों में कोरोना वैक्सीन के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर ग्राम बनकटवा के बाशिंदों ने वैक्सीनेशन कराया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खालिद उमर खां ने कहा कि जितनी जल्द हम वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे उतनी ही जल्द हम और हमारा देश कोरोना मुक्त हो जाएगा। तथा आमजन जीवन पुनः पहले की भांति पटरी पर लौट आएगा। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड विजन का यह अभियान गांव में वैक्सीन के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने में सहायक सिद्ध होगा तथा हमारा देश इस महामारी को काबू करने में सफल होगा। गांव में वैक्सीनेशन के दौरान मोहम्मद गुलफाम,शानू, मैराज अहमद, परवेज खां, मोहम्मद नजीर उर्फ मुन्ना, अनीस, राजकुमार, लल्लू राम आदि ने वैक्सीनेशन में काफी सहयोग किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know