सीएसपीएल कंपनी के अंतर्गत उतरौला में बिजली बिलिंग का कार्य कर रहे अरुण कुमार मिश्रा, संतोष तिवारी, अरुण कुमार मिश्र, श्रीराम शुक्ला ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बलरामपुर को शिकायती पत्र देकर मीटर रीडरो के साथ हो रहे अत्याचार व शोषण पर रोक लगाए जाने व जांच कर सुपरवाइजर शिवम सिंह के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
आरोप है कि विगत 36 माह से कार्य कर रहे उतरौला मीटर रीडरो को आज तक ईपीएफ के मद में जमा पैसा का कोई ब्यौरा व यूएएन नंबर नहीं दिया गया है। सुपरवाइजर शिवम सिंह मीटर रीडरो से हर माह लगभग साढ़े तीन हजार बिल बनवाते हैं। मानदेय के नाम पर बाईस सौ से चौंसठ सौ रुपए तक बैंक अकाउंट में आता है। सुपरवाइजर प्रतिमाह हम लोगों से गुंडा टैक्स के रूप में पंद्रह सौ रुपए वापस ले लेता है। भर्ती करने के लिए सिक्योरिटी के नाम पर तीस से चालीस हजार रुपए लिए जाते हैं। मीटर रीडर पद से मुक्त करने पर उसका सिक्योरिटी मनी वापस नहीं दिया जाता। सुपरवाइजर के तुगलकी फरमान का विरोध करने पर, तुरंत बिलिंग आईडी बंद कर ग्रुप से बाहर कर देता है।
सुपरवाइजर शिवम सिंह ने बताया कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know