प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार शाम गांधीनगर स्टेशन से रवाना किया गया था। ठीक शाम पांच बजकर 40 मिनट पर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। तुरंत ट्रेन को वाशिंग लाइन में भेज दिया गया।
यह 22467/22468 साप्ताहिक ट्रेन 21 जुलाई से यात्रियों को लेकर गांधीनगर के लिए पहली बार रवाना होगी। हालांकि गुजरात रवाना होने से पहले ही ट्रेन की अधिकतर सीटें फुल हो गई हैं। स्लीपर में जगह नहीं है। टूएस-कोच और एसी कोच में सीट अभी खाली हैवाराणसी-गुजरात के बीच साप्ताहिक ट्रेन के संचालन से कामगारों, व्यापारियों को सहूलियत होगी। धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि गुजरात स्थित सोमनाथ और उज्जैन स्थित महालेश्वर मंदिर और काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर है।
कैंट स्टेशन निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि गांधीनगर से शाम को ट्रेन पहुंची। ट्रेन में एसी फर्स्ट का एक, एसी टू के दो, एसी थ्री के तीन, स्लीपर के चार, सामान्य श्रेणी के चार, एसएलआर डी और एसएलआर श्रेणी का एक-एक कोच समेत कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know