पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि कमिश्नरेट की यातायात व्यवस्था की बेहतरी के लिए तत्काल प्रभाव से छह सर्किल में बांटा गया। सप्ताह के पीक डे और पीक ऑवर में उस सर्किल के प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी सुगम यातायात संचालन की व्यवस्था देखेंगे। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ भी नियमित अभियान चलाया जाएगा।पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि अभिसूचना ईकाई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर दिन वह फील्ड के अधिकारियों को ब्रीफ करेंगे। पुलिस आयुक्त ने लंबित विवेचनाओं को तेजी से निपटाने के लिए सभी एसीपी को निर्देशित किया। रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अपराधियों के यहां दस्तक दे। वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज हो।शहर में ट्रैफिक को लेकर रोजाना नियम बन रहे हैं, बावजूद जनता को जाम की जकड़न से निजात नहीं मिल पा रही है। इलाकाई पुलिस और ट्रैफिक निरीक्षकों की जानकारी के बावजूद शहर के फ्लाईओवरों के नीचे खड़े होने वाले वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।
यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए छह सर्किल में बंटा कमिश्नरेट, नियम तोड़ने पर बचना मुश्किल
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know