वाराणसी। पीक आवर में बिजली आपूर्ति में बाधा न आए, इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के उच्चाधिकारी मंगलवार को रात्रि भ्रमण पर रहे। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पिछले दिनों इस बारे में आदेश जारी किया था। पूरे प्रदेश में व्यवस्था लागू की गई है।

यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को परिपत्र जारी कर आदेश पर तत्काल अमल करने को कहा। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण ने अधिकारियों के लिए गाइड लाइन जारी करते हुए कई हिदायतें दी हैंनिदेशक (तकनीक) पीपी सिंह ने बताया कि शाम छह से रात 10 बजे तक जहां सभी उच्चाधिकारी रात्रिभ्रमण पर रहे वहीं जेई से लेकर अधिशासी अभियंताओं को अपने क्षेत्र के प्रमुख उपकेंद्रों पर मौजूद रहने को कहा गया। मौके पर इसकी जांच भी की गई। रात्रि भ्रमण का उद्देश्य यह है कि पीक आवर में यदि किसी इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए। आपूर्ति सामान्य होने तक वरिष्ठ अधिकारी निगरानी करें ताकि उपभोक्ताओं को कम से कम कठिनाई हो। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में खराब ट्रांसफार्मर 24 घंटे तथा देहात में 48 घंटे के अंदर बदलने के निर्देश दिए गए हैं।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने