मथुरा, राजकुमार गुप्ता || यमुनापार के लक्ष्मीनगर, राया रोड, बल्देव रोड पर प्राधिकरण की सीमा के अंर्तगत रिहायशी और व्यावसायिक अवैध निर्माण बिना किसी भय के हो रहे हैं। प्राधिकरण इन निर्माणों पर नोटिस प्रेषित मात्र की कार्रवाई कर औपचारिकता निभा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि अवैध निर्माणों को जारी रखने की सिफारिश में जनपद के कुछ जनप्रतिनिधि प्राधिकरण में फोन कर दबाव बना रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे दबंग लोग भी अवैध निर्माण की सिफारिश कर रहे हैं जिनका स्वयं का आपराधिक रिकार्ड है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर प्राधिकरण के अधिकारी दबाव में अपनी राज्य लोक सेवक नियमावली का उल्लंघन कर अपने ही रास्ते में कांटे क्यों डाल रहे हैं।
एक दिलचस्प बात यह भी है कि अधिकतर जनप्रतिनिधि स्वयं अपने अपने अवैध निर्माण जो बृहद स्तर के हैं उन्हें करा चुके हैं। अनुमान यह लगाया जा सकता है कि इन सिफारिश करने वालों ने अपनों से भी कह दिया है कि बीजेपी के राज में बेखौफ करो अवैध निर्माण। यदि प्राधिकरण कुछ कहता है तो हमें बताना, शायद यही हो रहा है।
लेकिन उन सिफारिश करने वालों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में योगी बाबा का राज है, यदि तुम्हारे काले कारनामों और अवैध निर्माणों की भनक लग गई तो बड़े स्तर की ही कार्रवाई हो सकती है, एक भी हनक नहीं चलेगी, चाहे सत्ता पक्ष से हों या विपक्ष से हों।
क्योंकि योगी बाबा को गलत करने वालों से सख्त खिलाफ है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know